स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है 😮 What is standup India yojna ?

जैसा किआप सभी लोग जानते है भारत सरकार द्वारा देश वासियो को नया उद्योग शुरू करने के लिए ऋण देने हेतु स्टैंड-अप इंडिया योजना (Standup india yojna)की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ एससी, एसटी और ऐसी महिलाएं अपना उद्यम स्थापित करना चाहती है, उन्हें मिलेगा। वे इच्छुक उम्मीदवार जो स्टैंड-अप इंडिया स्कीम का आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट standupmitra.in पर जाकर योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। यहाँ हम आपको बताएंगे स्टैंड-अप इंडिया योजना(Standup india) क्या है ? स्टैंड -अप इंडिया योजना या का लाभ कैसे लें ? लॉगिन कैसे करें ?इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Stand-up India Scheme से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

स्टैंड-अप इंडिया योजना क्‍या है ? What is standup India yojna ?

 आप सभी कि जानकारी के लिए बता दें स्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उद्यमी महिलाओ को जो पहली बार अपना उद्योग शुरू कर रहें है उन्हें 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की ऋण की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत केवल उन उद्यमों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जो उद्यम विनिर्माण सेवाओं, कृषि सम्बद्ध गतिविधियों या व्यापार क्षेत्र में आते है। देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का कारोबार या उद्योग पहली बार शुरू करने जा रहें है ऐसे व्यक्ति इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकते है और अपना रोजगार शुरू कर सकते है।
वे इच्छुक उम्मीदवार जो स्टैंड-अप इंडिया स्कीम (standup india scheme) का आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। लेकिन आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार योजना के लिए तय की गई पात्रता को पूरा करने के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज (Important documents) भी प्रस्तुत करें

स्टैंड-अप इंडिया स्कीम के उद्देश्य
Objectives of standup india scheme

उत्तिष्ठ भारत यानी स्टैंड-अप इंडिया (stand up india) योजना का उद्देश्य प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उधारकर्ता और एक महिला उधारकर्ता को नई ग्रीनफ़ील्ड (Greenfield) परियोजना की स्थापना के लिए रु. 10 लाख से रु. 1 करोड़ के बीच बैंक ऋण प्रदान करना है। ये उद्यम विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं। गैर-व्यक्ति उद्यम के मामले में, 51% शेयरधारिता व नियंत्रक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।

स्टैंड-अप इंडिया स्कीम के लिए योग्यता
Stand-up India Scheme Eligibility

वे उम्मीदवार जो अपना कारोबार शुरू करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना (Standup india scheme)के तहत दिए जाने वाला ऋण प्राप्त करना चाहते है उन्हें आवेदन करने के लिए कुछ निर्धारित पात्रता पूरी करना होगा। इन पात्रता को पूरी करने पर ही आप योजना के आवेदन हेतु पात्र होंगे। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार महिला उद्यमी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल ग्रीन फील्ड परियोजनाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • देश का कोई भी उम्मीदवार जो अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण लेना चाहते है, आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवारों के पास योजना हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

स्टैंड-अप इंडिया स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज
Stand-up India Scheme Required Documents

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी आदि )
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  • बैंक खाते का विवरण (Bank account number)
  • आयकर रीटर्न की प्रति (नवीनतम ) (Income return)
  • जाति प्रमाण पत्र (Not for females)
  • व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र (Address proof of office)
  • पैन कार्ड (Pan card)
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project Report)
  • पार्टनरशिप डीड की कॉपी ( copy of partnership dd)
  • अगर व्यावसायिक परिसर किराए पर है तो “रेंट रिपोर्ट ” भी देनी होगी (Rate report)

स्टैंड-अप इंडिया योजना का आवेदन कैसे करें ?
How to apply for stand up india scheme

  • Stand Up Mitra Portal पर लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट standupmitra.in पर जाएँ।
  • इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • इसी पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे आपको Applicant पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आप यूजरनाम या ओटीपी माध्यम से लॉगिन कर सकते है। अगर आप ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना चाहते है तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, वह ओटीपी दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • और फिर नीचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.