यदि फ़ोन हैंग करे तो हमे क्या करना चाहिए – what should we do if the phone hangs ?
हम अपने स्मार्टफोन का प्रयोग/ smartphone use प्रतिदिन बहुत कुछ करने के लिए करते हैं| यह स्मार्टफोन भी हमारा बखूबी साथ निभाता है और हमारे द्वारा दिए गए सभी टास्कस को पूरा करता है| पर इंसानों की तरह इसके अंदर भी काम करने की क्षमता/ Ability to work लिमिट में होती है| जब कोई फ़ोन हैंग/ Phone hang होना शुरू करता है तो इसका मतलब इसका प्रयोग लिमिट से जायदा/ Over the limit किया जा रहा है, जो इसके बर्दाश्त से बाहर है| आपके device की RAM, storage space और आप इसे कैसे प्रयोग करते हैं, ये सब चीजें tasks के smooth processing को प्रभावित करती हैं| आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में फ़ोन हैंगिंग समस्या/ Hanging problem जिसे freezing या phone crash के नाम से भी जाना जाता है, एक समान्य समस्या/ Normal problem बन गई है| फोन हैंग होने की वजह के पीछे इसके software से लेकर hardware fault तक जुड़े कई कारण हो सकते हैं|आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Mobile Hang क्यों होता है और इसके solutions के बारे में तो आइए शुरू करते हैं|
मोबाइल हैंग करे तो क्या करना चाहिए
Mobile Hang Problem Solution
ऊपर दी गई जानकारी पढ़ने के बाद हमें यह तो समझ आ गया की मोबाइल हैंग क्यों होता है| अब जानते हैं इस समस्या के हल के बारे में| नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने फ़ोन में हैंगिंग प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं.
रीसेंट डाटा को क्लियर करें Clear recent data
आपके फ़ोन पर कई एप्प्स प्रयोग के दौरान कुछ कुछ संग्रह करते हैं, जो समय के साथ साथ डिवाइस की रेम पर बोझ बनना शुरू कर देते हैं, जिससे फ़ोन हैंग होने लगता है| इन recent data को clear करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले “Settings” में जाएं
- अब “Apps” पर tap करें
- अब बार-बार इस्तेमाल होने वाली app को select करें
- इसके बाद “Storage” पर tap करें
- अब “Clear Data” पर tap करें
फालतू एप्स को हटायें Remove unnecessary apps
यदि आप फ़ोन के default store के अतिरिक्त कहीं और से apps download करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है| आमतौर पर इस तरह के apps में viruses होते हैं जो phone की performance को धीमा कर देते हैं|इसलिए बेहतर होगा कि आप इन apps को uninstall कर दें| साथ ही unreliable sources से apps को download करना बंद करदें, ताकि कोई malware आपके phone में घुस कर इसके performance पर असर ना डाले|
लेटेस्ट सोफ्टवेयरस को डाउनलोड और इनस्टॉल करें
Download and install the latest softwares
आपके phone में software और दूसरी apps लगातार updated versions release करते रहते हैं, जो bugs को fix करके phone या apps में होने वाली abnormality को दूर करते है| इसलिए मै आपको राय देती हूँ कि आप अपने phone के system updates को download और install करें, ताकि previoous software से संबंधित hanging problem को दूर किया जा सके|
एंटीवायरस का इस्तेमाल करें Use antivrus
कुछ वायरस मजबूत इरादों के साथ आपके phone में प्रवेश करते हैं ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए antivirus का इस्तेमाल प्रयोग रना आवश्यक होता है| इसके लिए आप अपने phone के app store पर जाएं और Antivirus लिख कर search करें| इसके बाद अपने पसंदीदा antivirus को download करें और इसे open कर अपनी files को scan करें|
हैवी गेम्स को अवॉयड करें Avoid heavy games
यदि आप phone में बड़े size के गेम खेलते हैं तो ये device की RAM में बहुत जगह लेते हैं| लंबे समय तक इन गेम्स को खेलने पर RAM पर लोड बढ़ जाता है और फ़ोन हंग होना शुरू कर देता है| यदि आपके phone में RAM कम है तो ऐसे games को avoid करें या थोड़ी देर के लिए ही प्रयोग करें|
रिसेट फैक्ट्री सेटिंग Reset factory setting
यदि ऊपर बताए गए टिप्स काम नहीं कर रहे हैं और आपका phone अभी भी hang हो रहा है, तो मै आपको phone के software को reset करने की सलाह दूंगी, जिसे Factory Reset भी कहा जाता है| यह आपके phone को एक fresh शुरुआत देगा| पर ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करलें की आपने data backup ले लिया है ताकि कोई भी important information delete ना हो|
फालतू फाइल्स को डिलीट करें Delete unnecessary files
फालतू files आपके phone में काफी storage space घेर लेती हैं, जिसके बाद phone को smoothly run करने के लिए sufficient storage नहीं मिल पाता और यह हंग होना शुरू कर देता है| इसलिए फ़ालतू के videos और photos delete कर दें, ताकि आपका phone बिना किसी बाधा के smoothly run करता रहे|
एक्सटर्नल मेमोरी का इस्तेमाल करें Use exeternal memory
अगर आपके phone की storage capacity जरुरी files को store करने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो आपको लगातार अपने phone से files को delete करते रहना होगा. इसलिए जरुरी files को store रखने और phone के smoothly run करते रहने के लिए एक SD card का इस्तेमाल शुरू करें ताकि सभी जरुरी files को इसमें store किया जा सके|
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
