गर्मियों में फैमली के साथ दिल्ली घुमने क लिए कौन सी जगह अच्छी है 😎 Which is the best place to visit in Delhi?

दिल्ली में वैसे तो काफी घुमने-फिरने के लिए बहुत सी जगह (A lot of space) हैं। आप लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने का प्लान (Tour plan) तो बनाते हैं पर घर से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि इस कड़ी धूप (Hot sun) में कहां घूमने जाएं। तेज धूप और बढ़ते तापमान (Rising Temperature) से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस स्थिति में लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने का प्लान (Weekend gateway plan) तो बनाते हैं, पर घर से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि इस कड़ी धूप में कहां घूमने जाएं। पर आज हम आपको दिल्ली में कई शानदार लोकेशन (Great location)के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त के साथ शाम के वक्त घूमने जा सकते हो।

कुतुब मीनार और सफदरगंज मकबरा
Qutub minar and safdarjung tomb

नेशनल वॉर मेमोरियल और कर्तव्य पथ पर चहलकदमी के बाद आप कुतुब मीनार और सफदरजंग मकबरा जा सकते हैं, जहां शाम को सूरज ढलने के बाद लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठा सकते हैं।

नेशनल वॉर मेमोरियल  National War memorial

गर्मियों को दिन में आप अपनी यात्रा नेशनल वॉर मेमोरियल से शुरू कर सकते हैं। इसके बाद यहां से इंडिया गेट और फिर कर्तव्य पथ पर चहल कदमी कर सकते हैं।

सुंदर नर्सरी  Beautiful nursery

सुंदर नर्सरी एक ऐसी जगह है जो अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए पूरे दिल्ली में बहुत फेमस है। भीड़-भाड़ से दूर होने चलते यह जगह सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

पार्क के हर तरफ खूबसूरत पेड़ और हजारों किस्म के फूल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य कर रहा है। कहा जाता है कि दिल्ली की अन्य जगह के मुकाबले यहां का तामपान बहुत ही कम रहता है। दिल्ली में बेदर्द गर्मी में यहां के शांत और ठंडे वातावरण से बेहतरीन जगह और कोई नहीं हो सकती।

लोधी गार्डन  Lodhi Garden

इस गर्मी में आप शाम के अपने किसी खास व्यक्ति के साथ सैर पर जा रहे हैं तो लोधी गार्डन एक अच्छा आप्शन हो सकता है। यहां हर ओर बिखरी हरियाली आपका मन मोह लेगी। साथ ही यह जगह फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट जगह है।

अग्रसेन की बावली  Agrasen ki baoli

कनॉट प्लेस के पास स्थित अग्रसेन की बावली को दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है। 60 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा एक कुआं है। बावली का शांत वातावरण इस चिलचिलाती गर्मी में आपके दिमाग के पल भर में बदल देगा।

वर्ल्ड ऑफ वंडर   Worlds Of Wonder

वर्ल्ड ऑफ वंडर्स एक प्रसिद्ध पानी और मनोरंजन पार्क है, जिसे एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के द्वारा ऑपरेट किया जाता है, जो इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड और यूनिटेक होल्डिंग्स लिमिटेड का एक जॉइंट वेंचर है। ये एडवेंचर पार्क वीकेंड मनाने के लिए सबसे अच्छे पार्कों में से एक है। पार्क में कई तरह की राइड्स और अट्रैक्शन हैं। यहां आप सुबह से लेकर शाम तक अच्छे से मस्ती कर सकते हैं। एडवेंचर के शौकीनों और वाटर स्पोर्ट के लिए ये जगह कई गतिविधियों का अनुभव देती है।

एंट्री फीस : 999 रुपए/- प्रति बच्चा, 1450 रुपए/- प्रति वयस्क, 999 रुपए/- प्रति सीनियर सिटीजन

समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

पास का मेट्रो स्टेशन: सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन

कहां है: द ग्रेट प्लेस मॉल, सेक्टर -38 ए, गेट नंबर 11 से एंट्री, नोएडा, यूपी

एडवेंचर आइलैंड  Adventure Island

दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए एडवेंचर आइलैंड बेस्ट वाटर पार्क माना जाता है। इस पार्क में थ्रिलिंग राइड्स, वाटर कोस्टर, बोट्स, राइड्स, जंगल मेज़, और काफी कुछ देख सकते हैं। घूमने के लिए ये जगह बेस्ट समर स्पॉट है।

हफ्ते में : 550 रुपए प्रति व्यक्ति,

एंट्री फीस : मंगलवार – 399 रुपए प्रति व्यक्ति,

वीकेंड: 600 रुपए प्रति व्यक्ति

पता: स्वर्ण जयंती पार्क, सेक्टर 10, रोहिणी, दिल्ली

समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक

पास का मेट्रो स्टेशन: रिठाला मेट्रो स्टेशन


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.