टोयटा की सारी कार क्यूं हैं इतनी प्रसिद्ध? आइये जानते हैं इसकी पूर्ण जानकारी / Why are all Toyota cars so famous?, let’s know its complete details.
टोयोटा फॉर्च्यूनर/ Toyota Fortuner एसयूवी देश में शुरुआत से ही लोकप्रिय रही है। नवंबर 2016 में इसका आॅल न्यू सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था और हर महीने औसतन इसकी 2,000 यूनिट्स बिकती हैं। बाजार में Ford Endeavour से मुकाबला करने वाली इस एसयूवी के अपने कॉम्पिटीटर से कहीं ज्यादा ग्राहक/ More customer हैं। आइए, जानते हैं इसकी जबर्दस्त लोकप्रियता/ Tremendous popularity की कुछ वजहों के बारे में| टोयोटा फॉर्च्यूनर, लैंडक्रूजर और इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्जरी एसयूवी बनाने वाली टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में नया टीवी कर्मशियल निकाला है। इस एड में कहा गया है कि 5 साल इस्तेमाल करने बाद भी टोयोटा की कारों/ Toyota Car की मार्केट वैल्यू 68 प्रतिशत तक होती है। आइए जानते हैं टोयोटा की कारों की कितनी है रीसेल वैल्यू/ Resale value.
बड़ी फैमिली कारों में क्रिस्टा बेजोड़ / Crysta unmatched among large family cars
टोयोटा की कारों की रेंज एंट्री लेवल इटियोस हैचबैक से शुरू होती है, जो प्रीमियम एसयूवी लैंडक्रूजर तक जाती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारतीय कार बाजार में काफी पॉपुलर है और सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी सेगमेंट की कार है। बड़ी फैमिली कारों में क्रिस्टा का कोई मुकाबला नहीं है। वहीं 6 साल पहले 2013 में टोयोटा इनोवा की एक्स-शोरूम कीमत 12.4 लाख रुपये थी। वहीं यूज्ड कार मार्केट में अच्छी हालत में 82 हजार किमी चली हुई इनोवा की कीमत 9.50 लाख रुपये तक है। अगर देखा जाए जो इनोवा की रीसेल कीमत 68 प्रतिशत से कही ज्यादा है।
टोयाटा फॉर्च्यूनर / Toyota Fortuner
प्रीमियम एसयूवी की बात करें, तो फॉर्च्यूनर का कोई जवाब नहीं है। नेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक सबकी यह फवेरेट कार है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। वहीं फॉर्च्यूनर को 2018 में अपडेट किया गया था और नई फेसलिफ्ट फॉच्यूर्नर क्रोम के ज्यादा इस्तेमाल के चलते ज्यादा स्टाइलिश पॉपुलर है। बावजूद इसके फर्स्ट मॉडल की फॉर्च्यूनर की बहुत डिमांड है। 2013 में फॉर्च्यूनर की कीमत 20 से 21 लाख रुपये थी। वहीं ओल्ड कार बाजार में 46 हजार तक किमी चली हुई फॉर्च्यूनर की कीमत 15.50 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये तक है।
टोयोटा कोरोला अल्टिस / Toyota Corolla Altis
प्रीमियम सेडान टोयोटा अल्टिस की टक्कर ह्यूंदै इलांट्रा, स्कोडा ओक्टाविया और हाल ही में लॉन्च होंडा सिविक के साथ है। वहीं 2011 में टोयोटा कोरोला अल्टिस की कीमत 10.53 लाख से लेकर 14.55 लाख रुपये थी। वहीं 55 हजार किमी तक चली हुई पुरानी अल्टिस कीमत आज भी 10 लाख रुपये के आसपास है।
टोयोटा की सस्ती मैंटिनेंस है वजह / Toyota’s cheap maintenance is the reason
टोयोटा की पुरानी कारों की ज्यादा रीसेल वैल्यू के पीछे वजह है कि लोगों का आज भी टोयोटा में भरोसा है। जैपनीज कार कंपनी टोयोटा में 1997 में भारत आई थी, और तभी से लोगों में टोयोटा को लेकर क्रेज है। इसकी एक वजह यह भी है टोयोटा ग्लोबल ब्रांड है और भारत से लेकर अमेरिका तक में टोयोटा की कारें बेहद पसंद की जाती हैं। इसके साथ ही टोयोटा की सस्ती मेंटीनेंस भी मुख्य वजह है। लाख किमी पूरे करने पर भी टोयोटा के इंजन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
टेंशन फ्री इंजन मैंटिनेंस / Tension Free Engine Maintenance
वहीं टोयोटा अपनी बड़ी गाड़ियों फॉर्च्यूनर, इनोवा में बेहतरीन 2.8 लीटर जीडी सीरीज डीजल इंजन लगाती है। टोयोटा के मुताबिक जीडी सीरीज इंजन की थर्मल एफिशिएंसी 44 प्रतिशत तक है, जो बहुत ज्यादा है, इसके अलावा टोयोटा के इंजनों में आसानी से कोई खराबी नहीं आती है।
ज्यादा डिमांड, ज्यादा कीमत / High demand, high price
टोयोटा की गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा होती है और पिछले कुछ सालों में नए फीचर शामिल करने के चलते टोयोटा की गाड़ियों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जहां 2013 में टोयोटा इनोवा की एक्स-शोरूम कीमत 12.4 लाख रुपये थी, वहीं अब इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 14.83 लाख रुपये है, जो ऑनरोड और बढ़ जाती है। वहीं ज्यादा डिमांड और कीमत ज्यादा होने के चलते सेकेंड हैंड बाजार में रीसेल वैल्यू ज्यादा है।
टोयोटा की कारों की लंबी लाइफ / Long life of Toyota cars
वहीं टोयोटा की गाड़ियों लोग लंबी अवधि के लिए खरीदते हैं, जिससे यूज्ड कार बाजार में कम गाड़ियां मिलती हैं, जिससे कीमत में इजाफा होता है। इसके अलावा टोयोटा के स्पेयर पार्ट्स की कोई दिक्कत नहीं है, बाजार में बेहद आसानी से पुरानी से पुरानी टोयोटा गाड़ियों के पार्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। इससके अलावा टोयोटा का सर्विस नेटवर्क भी इस भरोसे की बड़ी वजह है।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

