एबी डी विलियर्स क्यों है इतने प्रसिद्ध – Why is AB de Villiers so famous?
जहां हर खिलाड़ी का अंत होता है वहां से यह शुरुआत करते हैं यह Mr 360 है जनाब चौके और छक्के से तो शुरुआत करते हैं|/ Let’s start from where every player ends. This is Mr 360 sir, let’s start with fours and sixes. क्रिकेट वर्ल्ड में हमने बहुत से खिलाड़ी खेलते देते हैं, लेकिन एबी डिविलियर्स ऐसा खिलाड़ी हमें देखने को बहुत ही कम मिला है| एबी डी विलियर्स खेलने में ही नहीं बल्कि अपने स्वभाव अपने रहन-सहन अपने एटीट्यूड से भी एक अलग ही व्यक्ति रखते हैं/ AB de Villiers is a different person not only in playing but also in his nature, his way of life and his attitude. और यही नहीं ए बी डिविलियर्स एक ही नहीं कई खेलों में महारत हासिल कर चुके हैं यानी कि हम कुल मिलाकर कह सकते हैं .की एबी डिविलियर्स एक असली Mr 360 है. आज हम एबी डिविलियर्स के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|/ Today we are going to talk about the life introduction of AB de Villiers.
एबी डिविलियर्स का जीवन परिचय
| Full Name | Abraham Benjamin de Villiers |
| Surname | mr 360, abd, alien, superman |
| Birth | 17 February 1984 |
| birth place | Occasionally, Limpopo Province, South Africa |
| age/age | 37 years (as of August 2021) |
| Birthday | February 17 |
| profession | singer and cricketer |
| Role | batsman, wicketkeeper |
| the nationality | South African |
| Religion | Christianity |
| net worth | not known |
| Height (approx.) | 1.78 meters or 178 centimeters |
| Weight (approx) | 75 kg |
| school education | African Hor Sen School |
एबी डिविलियर्स का जन्म (AB de Villiers born)
एबी डिविलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स है. एबी डिविलियर्स का जन्म 17 फरवरी 1984 बेला-बेला, लिम्पोपो प्रांत,दक्षिण अफ्रीका मैं हुआ था, अधिकतर लोग नहीं जानते की एबी डिविलियर्स का धर्म मुस्लिम है|
एबी डिविलियर्स का परिवार AB de Villiers family
एबी डिविलियर्स का परिवार दक्षिण अफ्रीका में ही रहने वाला है ,उनके पिताजी का नाम अब्राहम बी डीविलियर्स जब की माता जी का नाम मिली डीविलियर्स है, एबी डिविलियर्स के दो भाई भी है जिनका नाम जान डीविलियर्स और वेसल्स डीविलियर्स है ,उनकी शादी भी हो चुकी है जिसकी चर्चा हम नीचे करने वाले हैं |
एबी डिविलियर्स की शिक्षा AB de Villiers Education
एबी डी विलियर्स एक ऐसी स्टूडेंट है ,जो पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार हुआ करते थे,पढ़ाई लिखाई के साथ और भी काफी एक्टिविटीज में भाग लिया करते थे .स्कूल में होने वाले लगभग सभी स्पोर्ट्स गेम्स में भाग लिया करते थे ,जबकि उनमें सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लेयर भी दे एबी डिविलियर्स ने अपनी स्कूली शिक्षा अफ़्रीकी होर सेन स्कूल से प्राप्त की एबी डिविलियर्स पढ़ाई के साथ-साथ अनेक गेमों में सभी लेते थे जो हमने नीचे बताए हैं |
एबी डिविलियर्स के बारे में रोचक तथ्य
Interesting facts about AB de Villiers
1.बैडमिंटन – एबी डी विलियर्स एक बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुके हैं दक्षिण अफ्रीका के लिए राष्ट्रीय टीम में अंडर-9 खेल चुके हैं
2. स्विमिंग – डीविलियर्स अपने स्कूल के दिनों में स्विमिंग में भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं
3. रग्बी – र एबी डी विलियर्स रग्बी भी अच्छे खेलते हैं यह दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं
.4. हॉकी – एबी डिविलियर्स का चयन दक्षिण अफ्रीका की हॉकी की टीम में भी हो चुका है
5. फुटबॉल – एबी डी विलियर्स फुटबॉल के भी एक लाजवाब प्ले रह चुके हैं वह दक्षिण अफ्रीका की जूनियर टीम में खेल चुके हैं
6. टेनिस – एबी डी विलियर्स टेनिस भी खेल चुके हैं वे एक बेहतर प्लेयर रह चुके हैं जबकि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
7. एथेलिट – एबी डी विलियर्स 100 मीटर की दौड़ में शानदार एथेलिट भी रह चुके हैं और सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुके हैं
8. म्युजिसियन – एबी डिविलियर्स को गाना गाने का शौक भी है और भी कई एल्बम लॉन्च कर चुके हैं.
9. एजुकेशन – और आपको पहले ही बता चुके हैं कि ए बी डिविलियर्स एजुकेशन में शानदार रह चुके हैं अपने स्कूल के दिनों में एबी डिविलियर्स को साइंस प्रोजेक्ट के लिए उस समय के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से नेशनल मेडल भी मिल चुका है.
एबी डिविलियर्स का क्रिकेट कैरियर (AB de Villiers cricket career)
एबी डी विलियर्स स्पोर्ट्स के कई फॉर्मेट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं, जैसे फुटबॉल ,हॉकी, बैडमिंटन, स्विमिंग, रग्बी ,टेनिस ,एथलीट ,म्यूजिक सभी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. और कई खेलों में तो वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं .लेकिन जिस चीज में भी डिविलियर्स को कैरियर बनाना था वह था |
क्रिकेट और इस चीज में भेज सफल भी हुए एबी डिविलियर्स को शुरू से ही अपने परिवार का खेल के प्रति काफी सपोर्ट मिला है. जिसके कारण आज हम उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में जानते हैं|
एबी डिविलियर्स का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर
AB de Villiers domestic cricket career
एबी डिविलियर्स ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 2000 में कर दी थी,जहां पर उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला |
एबी डी विलियर्स Africa XI, Delhi Capitals, Titans, Royal Challengers Bangalore, Barbados Royals, Pretoria Mavericks, South African Invitation XI, Tshwane Spartans, Rangpur Riders, Lahore Qalandars, Middlesex, Brisbane Heat डोमेस्टिक टीम का हिस्सा रह चुके हैं|
एबी डी विलियर्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (AB de Villiers international cricket career)
क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद एबी डिविलियर्स को 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|
एबी डिविलियर्स का टेस्ट क्रिकेट करियर (AB de Villiers Test Cricket Career)
डीएनए टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी एवरी प्लेस में टेस्ट क्रिकेट करियर में 114 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 8765 रन बनाए हैं जहां पर उनका लिस्ट स्कोर 278 रन रहा है साथियों ने 22 शतक 2 दोहरे शतक जबकि 46 अर्धशतक भी लगाए हैं
एबी डिविलियर्स का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (AB de Villiers retires from Test cricket)
एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 मुकाबले खेले .जिनमें उनका प्रदर्शन शानदार का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 मार्च 2018 को खेला था इसके बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया|
एबी डी विलियर्स का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (AB de Villiers ODI cricket career)
एबी डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी 2005 को की थी | एबी डी विलियर्स एकदिवसीय क्रिकेट में 228 मुकाबले खेले हैं ,जहां पर उन्होंने 9577 रन बनाए हैं जहां पर उनका लिस्ट स्कोर 176 रन जबकि उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं|
एबी डिविलियर्स का एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास (AB de Villiers retires from ODI cricket)
एबी डिविलियर्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में 228 मुकाबले खेले, जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा. और कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम की और कई बार अपनी टीम को मैच मैं जीत दिलवाई. एबी डिविलियर्स ने लास्ट मुकाबला इंडिया के खिलाफ 16 फरवरी 2018 को खेला था जिसके बाद उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया|
एबी डिविलियर्स का T20 क्रिकेट कैरियर (AB de Villiers’ T20 cricket career)
एबी डी विलियर्स T20 क्रिकेट के एक लाजवाब खिलाड़ी है, हालांकि उन्हें ज्यादा इंटरनेशनल T20 मुकाबला नहीं खेलने को मिले .लेकिन उन्होंने दुनिया की कई बीच में T20 क्रिकेट खेला है. एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78 की 20 मुकाबले खेले हैं. जहां पर उन्होंने 672 रन बनाए हैं जिनमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 79 रहा है|
एबी डिविलियर्स का T20 क्रिकेट से सन्यास (AB de Villiers retires from T20 cricket)
T20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स ने 78 मुकाबले खेले उन्होंने अपने लास्ट T20 मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 को खेला था जिसके बाद उन्होंने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया|
एबी डिविलियर्स का आईपीएल क्रिकेट कैरियर
AB de Villiers IPL Cricket Career
एबी डी विलियर्स आईपीएल के एक बेहतरीन प्लेयर रह चुके हैं उन्होंने आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेला है| और शानदार प्रदर्शन भी रहा है एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मुकाबले खेले हैं ,जहां पर उन्होंने 5162 रन बनाए हैं जबकि 3 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं|
एबी डी विलियर्स आईपीएल मैं हाईएस्ट स्कोर 133 रन रहा है एबी डी विलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. और लंबे समय तक वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा है कुछ समय के लिए दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा थे|
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
