एलविश यादव क्यूं हैं इतने प्रसिद्ध – Why is Elvish Yadav so famous?

आप सभी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे शख्स के जीवन परिचय/ Life introduction के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आपने यूट्यूब पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म/ Social media platform पर जरूर देखा होगा और इनका नाम आपको जरूर पता होगा हो सकता है कि आप इन्हें फॉलो भी करते हैं जी हां आज हम एल्विस यादव/ Elvish yadav का जीवन परिचय आपको बताने वाले हैं एलविश यादव के जीवन से संबंधित सभी चीजों के बारे में आपको बताएंगे तथा एल्विश यादव के परिवार, गर्लफ्रेंड कार कलेक्शन/ Car collection, मंथली इनकम/ Monthly income, टीम तथा उनकी टोटल नेटवर्थ के बारे में भी बताएंगे। एल्विस यादव पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं इनका जन्म 19 सितंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में हुआ था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने शहर गुड़गांव से ही प्राप्त की 12वीं के बाद/ After 12th  स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली के डीयू हंसराज कॉलेज को चुना जहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री उपलब्ध की जब यह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे तभी से इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो/ Video on youtube बनाना शुरू कर दिया जिसकी बदौलत आज यह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

एल्विस यादव कौन हैं? / Who is Elvish yadav ?

एल्विस यादव पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं इनका जन्म 19 सितंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में हुआ था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने शहर गुड़गांव से ही प्राप्त की 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली के डीयू हंसराज कॉलेज को चुना जहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री उपलब्ध की जब यह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे तभी से इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसकी बदौलत आज यह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

एल्विस यादव का परिवार / Elvish’s yadav family

यदि एल्विस यादव के परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनके पिता राम अवतार यादव उनकी माता सुषमा यादव और उनकी एक बहन हैं जिनका नाम अभी तक एल्विस यादव ने नहीं बताया है इसीलिए इनके बहन से संबंधित जानकारी अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है एल्विस यादव अभी अपने माता पिता के साथ गुड़गांव हरियाणा में ही रहते हैं और अपने परिवार के साथ ही यह अपने होम टाउन गुड़गांव में ही रह रहे हैं।

एल्विस यादव का रिलेशनशिप / Elvish Yadav Girlfriend

एल्विस यादव ने कभी भी अपने गर्लफ्रेंड यानी की लाइफ पार्टनर की जानकारी साझा नहीं की है और ना ही कभी उन्होंने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जाता है कि एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा है जो कि अब उनसे अलग हो चुकी हैं और खुद के यूट्यूब चैनल पर काम कर रही हैं। किसी कारण बस कीर्ति मेहरा ने एल्विस यादव के साथ काम करना छोड़ दिया और अब वह खुद के करियर पर फोकस कर रही है फिलहाल एल्विस यादव की कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं इसकी जानकारी एल्विस ने कभी भी कैमरे के सामने नहीं बताई है जिसकी वजह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानकारी अभी तक ज्ञात नहीं हो सकी है।

एल्विस यादव का करियर / Career of Elvish yadav

सभी आम लोगों की तरह ही एल्विस यादव का भी करियर काफी ज्यादा संघर्ष पूर्णा रहा और उन्होंने अपने शुरुआती करियर में काफी ज्यादा मेहनत की जैसा कि हर कोई करता है लेकिन उन्होंने सब से हटकर कुछ अलग करने की सोची जिसके बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं एल्विस यादव ने अपना करियर सोशल मीडिया पर बनाने का नहीं सोचा था और ना ही वह एक यूट्यूबर बनना चाहते थे शुरुआती दौर पर उन्होंने बस ऐसे ही दूसरे बड़े क्रिएटर के वीडियो देखकर उन से प्रभावित होकर वीडियो बनाने लगे जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे करके एक बड़ी सफलता मिलती गई।

एल्विस यादव का यूट्यूब करियर / Elvish’s yadav  youtube career

वैसे तो एलविश यादव ने यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो बनाकर नहीं डाला था और ना ही उन्होंने यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की थी एलविश यादव पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अशीष चंचलानी और अन्य बड़े क्रिकेटर के वीडियो देखा करते थे वैसे तो उस समय यह क्रिएटर भी इतने ज्यादा फेमस नहीं थे इनका भी शुरुआती करियर चल ही रहा था जब एल्विस यादव अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके मन में भी वीडियो बनाने का ख्याल आया।

इन्होंने शुरुआती दौर पर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो डालना शुरू की और वहां उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली जिसके बाद यादव ने फेसबुक पर अपनी वीडियो डालना शुरू की फेसबुक से उन्हें धीरे-धीरे करके सफलता मिलनी शुरू हो गई जिसके बाद फैंस के कहने पर उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया और अब आप तो जानते ही हैं आज एल्विस यादव का यूट्यूब पर दबदबा है और वह कितने ज्यादा प्रसिद्ध है आज एल्विस यादव के यूट्यूब पर दो चैनल हैं उनके मेन चैनल Elvish Yadav पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सनस्क्राइबर्स है वही उनके दूसरे चैनल Elvish Yadav Vlogs पर 4.5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं।

 


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.