घर मे केक्टस क्यों नहीं रखने चाहिए? Why should not keep cactus in the house

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कैक्टस का पौधा लगाने से मना किया जाता है क्योंकि इससे निकलने वाली नकारात्मकता आपको और आपके परिवार को प्रभावित करती है। / According to Vastu Shastra, it is forbidden to plant a cactus plant in the house because the negativity emanating from it affects you and your family. इसके अशुभ प्रभाव से नौकरी और बिजनेस में रुकावटें आती हैं और किस्मत का साथ नहीं मिलता, लेकिन कैक्टस अगर घर से 50 मीटर या उससे ज्यादा दूर है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो वो पौधा आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें दूर कर सकता है। / But if the cactus is 50 meters or more away from the house and is in the south-west direction, then that plant can remove the obstacles coming in your progress. इसके साथ ही आपके घर की बीमारियां और तनाव खत्म कर के दुर्भाग्य दूर करता है।

तरक्की में रुकावटें आ रही हो तो / If there are obstacles in progress,

घर से दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्ट्स या कोई कांटेदार पौधा लगा हो तो उसमें दूध और पानी डालना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें खत्म हो जाएंगी। नौकरी और बिजनेस की परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।

टेंशन या किसी डर से परेशान हैं तो / If you are troubled by tension or any fear –

टेंशन से परेशान हैं तो रात को सोते समय सिरहाने तांबे का कोई बर्तन या लोटा पानी से भरकर रखें। सुबह किसी से बात किए बिना वो पानी केक्ट्स के पौधे में डाल आएं। इससे आपका डर और तनाव खत्म हो जाएगा।

घर में झगड़े और रोग होने पर / When there are quarrels and diseases in the house

घर के सदस्यों में आपसी विवाद होता हो या कोई न कोई व्यक्ति बीमार रहता है तो तांबे के बर्तन में पानी भरकर पूरे घर में घूमाएं, यानी पूर्व से शुरू करते हुए क्लाॅक वाइज दक्षिण, पश्चिम और उत्तर तक जाएं। फिर घर से दूर दक्षिण-पश्चिम दिशा में किसी कैक्टस में वो पानी डाल आएं। इससे घर की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

क्या हमें घर पर कैक्टस रखना चाहिए? / Should we keep a cactus at home?

वास्तु विशेषज्ञ का कहना है कि कैक्टस आपके घर में बुरी ऊर्जा का संचार कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि कैक्टस के पत्तों पर नुकीले और कांटेदार कांटे बुरी ऊर्जा लाते हैं। कैक्टस आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है और घर में रहने वालों के मन में भी बुरे भावों को बढ़ाता है।

इससे घर के लोगों के मन में चिंता और तनाव बना रहता है। इसी वजह से घर में इस पौधे को रखने की सलाह दी जाती है। वैसे यह भी कहा जा सकता है कि यदि इस पौधे को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखा जाता है तो ये नकारात्मकता का कारण नहीं बनता है।

कांटे वाले पौधे घर में क्यों नहीं लगाने चाहिए ?/ Why thorny plants should not be planted at home?

कैकटस ही नहीं बल्कि अन्य कांटे वाले पौधे भी घर में रखने की मनाही होती है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे घर में रखने से बिना वजह की कलह बढ़ती है और सुख समृद्धि दूर हो जाती है।

घर में कैक्टस रखने की सही दिशा / right direction to keep cactus at home

यदि आप सजावट के लिए घर में कैक्टस का पौधा रख रही हैं तो आपको इसकी दिशा का सही ज्ञान होना चाहिए। अगर इसे सही जगह पर रखा जाए तो ये वास्तव में यह आपकी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, जब इसे खिड़की या छत पर रखा जाता है, तो यह उस नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है और घर में आने वाली ऊर्जा को रोकने में मदद करता है। इस अवस्था में कैक्टस का पौधा आपके घर का रक्षक बन जाता है।

यदि आप सजावट के लिए घर में कैक्टस का पौधा रख रही हैं तो आपको इसकी दिशा का सही ज्ञान होना चाहिए। अगर इसे सही जगह पर रखा जाए तो ये वास्तव में यह आपकी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, जब इसे खिड़की या छत पर रखा जाता है, तो यह उस नकारात्मक ऊर्जा को दूरकर सकता है और घर में आने वाली ऊर्जा को रोकने में मदद करता है। इस अवस्था में कैक्टस का पौधा आपके घर का रक्षक बन जाता है। वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्ट्स रखने से नौकरी में आ रही समस्या दूर होती है।

किस दिशा में न रखें कैक्टस का पौधा ? /In which direction do not keep the cactus plant

यदि आप सजावट के लिए घर में कैक्टस का पौधा रख रही हैं तो आपको इसकी दिशा का सही ज्ञान होना चाहिए। अगर इसे सही जगह पर रखा जाए तो ये वास्तव में यह आपकी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, जब इसे खिड़की या छत पर रखा जाता है, तो यह उस नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है और घर में आने वाली ऊर्जा को रोकने में मदद करता है। इस अवस्था में कैक्टस का पौधा आपके घर का रक्षक बन जाता है। वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण-
पौधे कैक्टस का पौधा यदि आप घर में लगाती हैं तो इसके लिए सही दिशा का होना जरूरी है। इस पौधे को सूरज की रोशनी में रखना चाहिए जिससे इसकी नकारत्मक ऊर्जा को कम किया जा सके और इसे कभी भी घर की दक्षिण दिशा में और पूर्व दिशा में ला लगाएं। इन दिशाओं में लगा कैक्टस का पौधा आपके घर में समस्याएं पैदा कर सकता है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.