इन तरीकों से लूटे जाते हैं आपके पैसे, नहीं करना है नुकसान तो ? / Your money is looted in these ways, if you don’t want to suffer any loss then keep these things in mind.
साइबर फ्रॉड / Cyber fraud की बात करें तो ये आजकल चरम पर है। आए दिन खबरें सामने आती हैं कि लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हो रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट / Bank Account से पैसेज चुराए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता / How to avoid fraud है। हर साल अक्टूबर महीने में साइबर अवेयरनेस मंथ / Cyber awareness month मनाया जाता है। इस बार भारत सरकार की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने और यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। लोगों को पॉपुलर स्कैम / Popular scam के तरीकों के बारे में सचेत किया जा रहा है। यहां हम आपको ऐसे साइबर फ्रॉड की जानकारी दे रहे हैं जो आजकल काफी ज्यादा कॉमन / Very common हैं। साथ ही ये भी बताएंगे कि इस तरह के फ्रॉड्स से कैसे बचा जा सकता है।
UPI मनी रिक्वेस्ट फ्रॉड / UPI money request fraud
UPI मनी रिक्वेस्ट फ्रॉड भी काफी कॉमन / Very common है। इसके तहत स्कैमर्स फेक मनी रिक्वेस्ट / money request भेजते हैं जो दिखने में काफी हद असली लगते हैं। फिर स्कैमर्स आपको कॉल कर रिक्वेस्ट प्रोसेस को पूरा करने के लिए कहते हैं। अगर आप इस स्कैम में फंस जाते हैं तो आपको भारी नुकसान / Too much loss हो सकता है।
OTP फ्रॉड / OTP fraud
OTP यानी वन-टाइम पासवर्ड / One time password फ्रॉड आज के समय में काफी तेजी से बढ़ रहा है। स्कैमर्स यूजर्स को ट्रिक कर उनसे OTP लेते हैं और फिर उसे टू फैक्चर ऑथेंटिकेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इन्हें कई और तरह से भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप किसी को अपने फोन पर आया OTP देते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट / Deactivate bank account
कई बार हमारे पास ऐसा कॉल आता है जिसमें यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए निजी और वित्तीय Personal and Financial जानकारी मांगी जाती है। यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए उनसे कहा जाता है कि उनका बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया है या फिर कोई संदिग्ध एक्टिविटी हुई है। इससे यूजर्स को चिंता हो जाती है वो अपनी जानकारी शेयर कर देते हैं। लेकिन यह करना बेहद खतरनाक हो सकता है। कई बार आपको कुछ लिंक / Some links दिए जाते हैं जो आपको नकली वेबसाइट पर ले जाते हैं। यहां भी आपकी निजी और वित्तीय जानकारी मांगी जाती है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
KYC अपडेट डिटेल्स / KYC update details
KYC फ्रॉड के तहत यूजर्स को बैंक से कॉल आता है। हालांकि, यह कॉल बैंक ऑफिशियल्स बनकर स्कैमर्स द्वारा किया जाता है। फिर स्कैमर्स KYC अपडेट न होने की बात कहते हैं। अगर यूजर झांसे में आ जाते हैं तो उनकी सभी डिटेल्स चोरी हो सकती हैं। KYC स्कैमर्स आपसे निजी जानकारी मांगते हैं।
फ्री iPhone फ्रॉड / Free iPhone Fraud
कुछ ही समय पहले एक iPhone फ्रॉड बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसमें यूजर्स को iPhone 5 फ्री गिफ्ट के तौर पर दिए जाने की बात कही गई थी। इस प्राइस को क्लेम करने के लिए इस मैसेज को व्हाट्सऐप पर दोस्तों या ग्रुप्स में शेयर करने की बात कही जाती है। हालांकि, यह मैसेज फेक है और इसमें मौजूद लिंक आपका अकाउंट खाली कर सकता है।
बिजली बिल पेमेंट डिफॉल्टर / Electricity bill payment defaulter
बिजली बिल पेमेंट डिफॉल्टर स्कैम आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें यूजर्स को कहा जाता है कि उन्होंने बिजली बिल का पेमेंट नहीं किया है और उनका पावर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस तरह के मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें। क्योंकि इसके जरिए स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली करने की कोशिश करते हैं।
इस तरह रहें सुरक्षित / Stay safe like this
- किसी भी वेबसाइट की वैधता चेक किए बिना उस पर न जाएं। इसके साथ ही फोन नंबर / Phone number, ईमेल एड्रेस, डोमेन नेम को भी ठीक से चेक करें।
- अनचाहे ईमेल/ Unwanted mails, मैसेज या फोन कॉल से सावधान रहे। खासतौर से निजी या वित्तीय जानकारी अगर कोई मांगता है तो उसे इग्नोर करें। मैसेज या ईमेल में आए किसी भी लिंक पर बिना जांचें क्लिक न करें।
- ईमेल या टेक्स्ट मैसेजेज के जरिए किसी को भी क्रेडिट कार्ड या पासवर्ड / Credit card or password शेयर न करें।
अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज को लेटेस्ट सिक्योरिटी / Latest security पैच और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

