शार्ट हैंड या आशुलिपि कला (स्टेनोग्राफी) में अपनीं गति कैसे बढ़ाये ❤ How To Increase Shorthand Speed In Hindi Tips

अगर आप शॉर्टहैंड या स्टेनोग्राफी सिख चुके हैं लेकिन आपकी शॉर्टहैंड गति नहीं बढ़ रही है और आप रोज़ाना अभ्यास भी कर रहे है तब भी आपकी स्पीड में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो आप जान  लीजिये की आप कही कुछ तथ्यों (टिप्स) को नहीं समझ पा रहे हैं।  जो आपको मैं इस पोस्ट के माध्यम से पता चलेंगी । अगर  दिए हुए टिप्स  का पालन करेंगे तो  आपकी शॉर्टहैंड की स्पीड  में पूरी तरह से सुधार  होगा और आपकी स्पीड भी 100 से 120 तक हो जाएगी।

पिछले कुछ सालों में बड़ी तेज़ी से बच्चों का लगाव शॉर्टहैंड या स्टेनोग्राफी की तरफ बढ़ा है , उसके हिसाब से स्टेनोग्राफर की  आने वाली परीक्षाओं में  जैसे की  SSC STENOGRAPHER ,  STENOGRAPHER, CRPF ASI, UPSSC STENOGRAPHER आदि अन्य DEPARTMENT  स्टेनोग्राफर को परीक्षाओ में छात्र भाग लेते हैं। जिनमें कुछ बच्चे पास भी हो जाते हैं लेकिन अधिकतर बच्चों को शॉर्टहैंड की जानकारी नहीं होती है जसके कारण वो  STENOGRAPHY के SKILL TEST को पास नहीं कर पाते। और उसी में कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो शॉर्टहैंड के बारे में जानते भी हैं और कुछ समय से सीख भी रहे होते हैं परन्तु अच्छी  न होने के कारण ओ परीक्षा में सफल नही हो पाते  हैं। और बच्चे सोचते रहते हैं या फिर परेशान रहते है की अपनी स्पीड  को कैसे बढ़ाएं। और इसी कारण से बच्चे शॉर्टहैंड छोड़ देते हैं। पर एक बात हर शॉर्टहैंड या स्मेंटेनोग्राफी सीखने वाले को जान लेनी चाहिए की इसमें धैर्य की आवश्यकता सबसे अधिक होती है यहीं शॉर्टहैंड सीखने वालों का सबसे बड़ा हथियार है। आप लोग इससे डरे नहीं और इसको छोड़े नहीं | क्योकि अभ्यास ही  हैं जिनके सहारे आप अपनी शॉर्टहैंड कि स्पीड को बढ़ा सकते है।

शॉर्टहैंड या स्मेंटेनोग्राफी की स्पीड बढाने के महत्वपूर्ण नियम कुछ इस प्रकार हैं 

  1. अगरआप 3 से 4 महीने निरन्तर शॉर्टहैंड या स्मेंटेनोग्राफी का अभ्यास करेंगे तो आपकी स्पीड में अच्छा ख़ासा इजाफा होगा |
  2. अभ्यास (practice) इतना पक्का होना चाहिए कि बोलने वाले के मुंह से शब्द के निकलते ही आप उसको लिख ले, जरा भी सोचना ना पड़े। इसके लिए पहले आपको केवल वर्ण अक्षरों का अभ्यास करना चाहिए
  3. अगले दिन बोले जाने वाले पाठ के आखिर में दिए हुए अभ्यासो को लिखें पहले अलग-अलग जटिल (difficult )शब्दों को और फिर मिलाकर इतनी बार लिखने की बोले जाने पर सरलता से लिख सकें।
  4. दो तीन बार तो धीरे-धीरे बोले जाने पर लिखें की वक्ता से आप तीन चार शब्द बराबर पीछे रहे जिससे आपको हाथ बढ़ा कर लिखने और वक्ता को पकड़ने का अभ्यास हो अंत में बोलने वाले की गति आपके लिखने की गति से आठ 10 शब्द प्रति मिनट अधिक होनी चाहिए जिससे आपको और भी तेज हाथ बढ़ाने का अभ्यास हो।
  5. किताब  में दिए हुए अभ्यासो का खूब अच्छी तरह से लिखकर मनन करना चाहिए हर एक अभ्यासो को कम से कम 10 बार बुलवाकर लिखना चाहिए।
  6. आपको प्रतिदिन अभ्यास करना बहुत जरूरी है मतलब कुल मिलाकर आवश्यकता केवल अभ्यास की है।

Note: इन टिप्स का अगर आप अच्छे से  प्रायोग करेंगे तो  आपकी शॉर्टहैंड स्पीड जरूर बढ़ेगी।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.