बालों को कम समय में लम्बे और मोटे करने के उपाए- Tips for Long And Thick Hair in Short Time

हर लड़की का सपना होता हैं लंबे और मोटे बाल पाना | पर बहुत सी लड़कियों के बाल काफी धीरे गति से बढ़ते हैं ऐसे में ये घरेलू नुस्खे काफी काम आ सकते हैं ऐसा कहते हैं लंबे-घने और काले बाल लड़कियों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। यदि आपका चेहरा देखने में सही हैं  लेकिन आपके बालों में वो ख़ास बात नही हैं,  जिन्हें वो अच्छा दिखा सके जैसे की पतले-रूखे और बेजान, तो आपका पूरा लुक बर्बाद हो सकता है।

वहीं लम्बे खुबसूरत बाल पाने के लिए लड़किया बाज़ार में मिल रही केमिकल युक्त उत्पादनों (Products) का प्रयोग करने लगती हैं जिससे की उनके बाल बेजान और रूखे दिखने लगते हैं |

बालों के टूटने, गिरने, झड़ने, और रूखे होने की एक अहम् कारण हमारे खान पान पर भी निर्भर होता हैं | और आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम बालो का ध्यान ही नही रख पाते|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर ही लंबे और मोटे बाल पाए जा सकते हैं, बस फॉलो करें इन टिप्स को:

  • एलो वेरा जेल  :- बालों को लंबे और मोटे करने के लिए 4 चम्‍मच ताजा एलो वेरा जेल के साथ 1 अंडे का सफेद हिस्‍सा या फैटी हुई ताज़ा दही मिलाएं। फिर इसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें। फिर सादे पानी से बालों को धो ले | अगले दिन बालों में शैंपू करें।
  • जैतून के तेल से नियमित तौर पर करें मसाज :- प्रदूषण और धूल के कारण बाल बहुत रफ होते हैं। बालों की सही देखभाल के लिए आवश्यक है कि रोज़ाना इनकी मसाज की जाए। जैतून के तेल से या बादाम के तेल से बालों की मसाज करे। ठंड के मौसम में तेल में थोड़ा सा नींबू भी डाल लें और इससे बालों की हफ्ते में 1 बार 15 मिनट तक मसाज करें। और मसाज के आधे घंटे तक बालों को कंघी ना करे क्यूंकि उस समय जडे अधिक कमज़ोर होती हैं |

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.