चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के तरीके 🌟 Removing Face Unwanted Hair Tips in Hindi

हर लड़की के लिए खूबसूरती बहुत मायने रखती है, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। हर लड़की ऐसे अनचाहे बाल हटाना चाहती है, जिसके लिए वो थ्रेडिंग, ब्लीच, क्रीम या अन्य उपाय का सहारा लेती है। हालांकि, इससे बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके दर्दनाक भी होते हैं। ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार यह सवाल आता है कि चेहरे के बाल कैसे हटाएं? इससे पहले हम जान लेते है इसके कारण |

लडकियों के चेहरे पर अनचाहे बाल होने के कारण Face unwanted Hair Reason

शरीर में हॉर्मोन्स (Hormone)के होने वाले बदलाव खासतौर पर एंड्रोजन हॉर्मोन(Androgen Hormone)जिसे पुरुष  हॉर्मोन कहा जाता है | इसका (Hormone) स्तर बढ़ने के कारण महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या देखने को मिलती है। इसके अलावा इस बीमारी के कुछ और भी कारण होते  हैं जिनमे से एक है PCOD/PCOS.

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलु उपाय Home Remedies For Removing Face Unwanted Hair

जई का आटा Oatmeal Scrub

चेहरे के बाल हटाने सबसे अच्छा तरीका है जई का आटा एक अद्धभुत एक्सफोलिएटर (Exfoliators ) है जोकि आपकी मृत त्वचा कोशिकाओं और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में आपकी मदद करता है। शहद के साथ कुछ जई का आटा मिला ले और धीरे से अपने सारे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15मिनट बाद उसको हल्के हाथों से धोदे |

अंडे और चीनी का घोल  Egg and Sugar

एक अंडा ले और उसके सफ़ेद हिस्से को अलग कर ले और फिर उसके 1 चम्मच चीनी घोलें। चीनी घुलने के बाद तैयार किए हुए मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। जब पैक सूख जाए तो हल्के हाथ से मसाज करके पैक को हटा दे। जल्द असर देखने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

Tool for face hair

चीनी और शहद Sugar and Honey

दो चम्मच चीनी और और एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी मिलाये और इस मिश्रण को microwave में 20-30मिनट के लिए रखे दे ताकि मिश्रण थोडा भूरा हो जाए अब इसे ठंडा होने दे इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे के उन भागो पर लगाये जहा पर बाल हो फिर इस मिश्रण पर कपडे की एक पट्टी बालो के बढ़ने वाले दिशा में रखे और कुछ सेकंड बाद विपरीत दिशा में उसको खीच दे|

हल्दी और बेसन Turmeric and Gram Flour

चार चम्मच बेसन ,एक चम्मच नींबू, एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी  को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले और इसे अपने चेहरे पर लगाएँ। इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को चिकना और उज्ज्वल बनाता है|

अलोवेरा का इस्तेमाल Alovera Use for face hair

एलोवेरा एक बहुत ही असरदार उपाय है चेहरे से अनचाहे बात हटाने के लिए | इसके लिए 1 अंडा ले और उसको फोड़ कर सिर्फ़ उसका सफेद भाग लें अब उसमें 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल या फिर अगर घर में एलोविरा का पोधा है तो ताजा एलोवेरा लेकर उसके अंदर का पार्ट निकाल कर मिलाना लें। अब आप रूई को पैक में भिगो कर उसे बाल वाली जगह पर लगाए | एलोवेरा से आपकी त्वचा भी अच्छी होगी और अनचाहे बाल भी हट जायंगे |

अन्य उपाये  Other Treatment

बाज़ार में चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए बहुत सारी क्रीम और उपकरण आते है | आप उनका भी इस्तेमाल करके अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकते हो जब आपको किसी भी पार्टी में अचानक जाना हो |

 

नोट: परन्तु किसी भी चीज़ या मिश्रण का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से अवश्य पूछ ले|

Exfoliator Meaning, Best Exfoliator For Oily Skin, Exfoliator Brush, Exfoliator For Body, Best Face Scrub For Glowing Skin, Best Exfoliator For Acne, Best Exfoliator For Clogged Pores, Best Exfoliator For Dry Skin

 

 


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.