घरेलू फेस पैक – tips for skincare in summer

गर्मियों में सनटैनिंग की समस्या बहुत अधिक होती है। जब, लोग समुद्र किनारे या पहाड़ों पर घूमने फिरने जाते हैं। इसी तरह वॉटर पार्क जैसी जगहों पर भी पानी में नहाने और उसके बाद धूप में घूमने से स्किन पर बुरा असर पड़ता हैं और टैनिंग बढ़ जाती है।  सनटैन से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनने और सनस्क्रीन क्रीम  लगाना अच्छा माना जाता है लेकिन, अगर आपकी स्किन पर धूप अपना असर दिखा चुकी है। तो, इन घरेलू नुस्खों से उसे साफ कर सकते हैं।

आपके इए लाये है हम कुछ ऐसे ही घरेलू पैक Tips for skincare in summer :-

1. दही और बेसन का लेप :

यह घरेलु नुस्खा बहुत ज्यादा इस्तेमालकिया जाता है | इसे सनटैन और तो और चहेरा भी साफ़ होता है|

सामग्री – दही , बेसन , हल्दी

इस पैक को बनाने के  लिए 2 चम्मच दही और 2 चम्मच बेसन लें। उसमें, आधा चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे और सनटैनिंग वाली स्किन पर लगाएं, 10 मिनट तक सूखने दें | फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे, चेहरे पर जमा डेड स्किन की परत हट जाती है।

2. मुल्तानी मिट्टी  :

मुल्तानी मिट्टी   Multani Mitti पर हमारी  दादी-नानी हमेशा से भरोसा करती रही हैं क्योंकि यह हर तरीके की ब्यूटी प्रॉब्लम्स को ठीक करने में मदद करती है।

सामग्री – मुल्तानी मिटटी , गुलाब जल

3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में इसमें  कुछ बूंदें गुलाब जल या रोज़ वॉटर Rose Water मिलाये   सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे साफ करें।

3. चंदन का फेसपैक :

चन्दन की तासीर ठंडी होती है | चन्दन एक्ने को दूर करने में कारगर है |

सामग्री  –  दो चम्मच चंदन पाउडर, एक या दो चम्मच कच्चा दूध ,चुटकीभर केसर

केसर को दूध में थोड़े देर के लिए भिगो दें ,अब एक कटोरे में चंदन पाउडर लें और उसमें केसर वाला दूध मिलाले | इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर इसे कुछ देर सूखने दें और जब यह सूख जाए, तो चेहरा धो लें।

4. टमाटर का फेस पैक :

टमाटर एसिडिक होता है, जिससे न सिर्फ रूखी व बेजान त्वचा नष्ट होती है, बल्कि यह त्वचा का पीएच (ph) संतुलन भी बनाए रखा जा सकता है। यह त्वचा को निखार देता है |

सामग्री – टमाटर , चीनी

टमाटर को काटकर उसे पीस लें , फ़िर इसमें चीनी मिला लें।  इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।अब दस मिनट तक इसे लगा रहने दें | फिर दस मिनट बाद चेहरे पर हल्की मालिश करें। उसके बाद इसे धो लें।

इन पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चहेरे को निखर दे सकते है | यह सामग्रिया आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएँगी |


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.