विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 🤔 Vishwakarma shram samman scheme

उत्तर प्रदेश (UP GOVT) सरकार द्वारा यूपी के लोगों के लिए कई नए नए योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है ताकि यूपी के लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर आत्म निर्भर बन सके और अपनी आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सके। ऐसी ही एक योजना यूपी सरकार द्वारा चलाई गई है जिसका नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों और पारंपरिक कारागारों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज हम आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 (Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है ताकि अगर आप भी इस योजना के पात्र है तो इसका लाभ उठा सके।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है ?

what is vishwakarma shram samman yojana ?

इस योजना के अंदर उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।यूपी के मजदूरों और श्रमिकों के लिए यूपी सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम योजना(Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023) को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत मजदूरों और श्रमिकों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के स्वरोजगार को बढ़ाना और उनके आर्थिक विकास में मदद करना है। इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को 6 दिन की ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वे अपने हुनर को और भी ज्यादा निखार सके।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ

Benefits of vishwakarma shram samman yojana

  • इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
  • इस योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पारंपरिक कारीगरों जैसे बढ़ई, दर्जी, सुनार, लोहार, कुम्हार, टोकरी बुनकर, मोची, हलवाई एवं हस्तशिल्प की कला वाले कारीगरों को प्रदान किया जाएगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम 2023 के अंतर्गत श्रमिकों व पारंपरिक कारीगरों को 6 दिनों की फ्री ट्रेनिंग के साथ-साथ टूल किट भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष 15000 से भी अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • UP Vishwakarma Shram Samman Yojana के जरीये स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा एंव आर्थिक रूप से कमजोर उद्यमियों का भी विकास होगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए पात्रता

eligibility for vishwakarma shram samman yojana

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आयुसीमा: आवेदन व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदक द्वारा पिछले 2 वर्षों में केन्द्र एवं राज्य सरकार से किसी भी प्रकार के टूल किट संबंधी लाभ प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • परिवार में पति या पत्नी में से कोई एक सदस्य ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परंपरागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न है।
  • ऐसे आवेदकों के लिए यह आवश्यक होगा कि वह परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका /नगर निगम के संबंधित वार्ड सदस्य द्वारा निर्गत किए गए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
  • आवेदक के पास उनका एक बैंक अकाउंट अवश्य होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करे

How to apply for vishwakarma shram samman yojana

  • सबसे पहले आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login पर भी क्लिक कर सकते है।
  • इसके होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम 2023 का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब यहाँ आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, जहाँ आपको मांगी गई जानकारियों को भरना होता है जिनमें योजना का नाम, आवेदक का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, ईमेल आईडी, जिला दर्ज करना होता है।
  • अब सारी जानकारियां भरने के बाद Submit के विकल्प पर कर लें। इस तरह आप यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.