UPI क्या है, यह बैंक में किस तरह से सम्बंधित है? What is UPI, how it is related to the bank?
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे UPI क्या है? और UPI कैसे काम करता/ How does it work है?
आज का जमाना इन्टरनेट का है और अब अधिकतर काम इंटरनेट के द्वारा/ Mostly work through the Internet ऑनलाइन माध्यम से होता है। आज से कुछ साल पहले/ Few years ago लोगो ने सोचा भी नहीं होगा की इंटरनेट के द्वारा पैसे की लेन देन सरलता से की जा सकती है और कोवीड-19 के बाद तो ऑनलाइन भुगतान/ Online payment की जरुरत और आवश्यकता/ Need and necessity अधिक महसूस होने लगी। आप हम सभी इंटरनेट के द्वारा मोबाइल, कंप्यूटर/ Mobile, Computer की मदद से एक क्लिक में पैसे की लेन देन/ Money transaction कर सकते है। मैं बात कर रही हूँ UPI के बारे में आप इसके जरिये आसानी से कही भी कभी भी पैसे की लेन देन कर सकते है। बहुत सारे लोग तो कई सारे पेमेंट एप्प का इस्तेमाल कर UPI के जरिये पैसे की लेन देन करते है पर वो ये नहीं जानते है की ये Transaction कैसे हो रहे है और इसके पीछे Technology क्या है?
वर्तमान समय में UPI को भारत के अतिरिक्त कई अन्य देशो जैसे की भूटान, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात इत्यादि देशों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। तो चलिए विस्तार से बात करते है। UPI ID क्या होता है और ये कैसे काम करता है। इसके फुल फॉर्म क्या होते है। और क्या ये पूरी तरह सुरक्षित है, और आज के समय इसकी उपयोगिता क्या है।
UPI क्या है? / What is UPI?
UPI एक ऐसा वित्तीय लेन-देन का तरीका है जिसे National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा 11 अप्रैल 2016 को लांच किया गया था। इसकी सहयता/ Help it से आप कभी भी किसी समय भी अपने बैंक अकाउंट से अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार या किसी के भी बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे का लेन-देन कर सकते है।
साथ में भारत में बहुत तरह के transactions जैसे की ATM Transactions और अन्य तरह के पेमेंट्स तरीकों के प्रोसेस को National Payments Corporation of India के द्वारा ही मैनेज किया जाता है। NPCI को भारत के सेंट्रल बैंक रिज़र्व बैंक इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।
इसकी मदद से आप कही भी पैसे का लेन देन कर सकते है। इसका इस्तेमाल विभिन्न पैसे की लेन देन के लिए किया जा सकते है जैसे की शॉपिंग, मूवी टिकट, रेल टिकट, मोबाइल, रिचार्ज, DTH रिचार्ज इत्यादि या किसी अन्य प्रकार के ऑनलाइन पैसे की transactions बहुत ही आसानी से कर सकते है।
UPI कैसे काम करता है? / How Does UPI Work
साल 2015 से पहले भारत में ऑनलाइन पैसे की लेन देन ज्यादा प्रचलन में नहीं थी। ऑनलाइन transactions होती थी। पर Internet Banking, Debit, Credit Card के जरिये जिसे एक नॉन टेक्निकल आदमी को इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत हुआ करती थी और क्रेडिट कार्ड हर एक आदमी भी नहीं की जाती है।
UPI, Immediate Payment Service पर आधारित पेमेंट सिस्टम है। यह एक Instant Inter Bank इलेक्ट्रॉनिक Fund Transfer Service है जिसे मोबाइल के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है। हालाकिं इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी transctions Immediate Payment Service के द्वारा ही होता है। इसका मतलब ये है की इसके जरिये जो भी वित्तीय लेन देन होती है वो सब तुरंत सेकण्ड्स में होती है। पर यहाँ पर विभिन्न तरीके के डिटेल्स जैसे की जिसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड इत्यादि इनफार्मेशन डालना पड़ता था जब जाकर पैसे की लेन-देन होती थी।
पर UPI पेमेंट सिस्टम में ऐसा नहीं है आपको जिसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है बस उसका UPI ID डालकर आप आसानी से पैसे भेज सकते है और पैसे तुरंत चले भी जाते है इसे एक आम आदमी जिसे उतना मोबाइल चलाना नहीं आता है या नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड का आदमी भी इस्तेमाल कर सकता है। पर साल 2016 में UPI के आ जाने से धीरे धीरे भारत में ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स होने लगे और अब हालत ये है जी अधिकतर ऑनलाइन पैसे की लेन-देन UPI के जरिये विभिन्न मोबाइल एप्प जैसे की Google Pay, PhonePe , Amazon Pay इत्यादि के माध्यम से होती है।
UPI का इस्तेमाल कैसे करें? / How To Use UPI
UPI के द्वारा पैसे का लेन देन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store से UPI पेमेंट को सपोर्ट करने वाले App जैसे की Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay इत्यादि को डाउनलोड करना होगा। हालाकिं अब सभी तरह के पेमेंट Apps में Transctions UPI के जरिये ही होता है।
डाउनलोड करने के बाद अपने Email id या मोबाइल नंबर से Sign करना होगा। इसके बाद बाद उसमे बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर एक Virtual Payment Address (VPA) बनाना होगा। जो की आपका UPI ID कहलायेगा। और फिर किसी को पैसे भेजने के वक़्त यही UPI ID को डालकर आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते है।
सभी Apps में UPI ID भी अलग अलग होती है Example की लिए PhonePe App में UPI ID इस प्रकार होती है 7484******@ybl या आप चाहे तो इसे अपने अनुसार बदल भी सकते है।
UPI PIN क्या होता है? / What Is UPI Pin ?
जब आप UPI Apps में Registration कर रहे होंगे इसे उसी समय UPI Pin बनाया जाता है इसे आप एक प्रकार का पासवर्ड समझ सकते है Example के लिए ATM से पैसे निकालने के लिए ATM Pin का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी प्रकार UPI के मदद से वित्तीय लेन देन के लिए UPI Pin को डालकर पैसे भेजते और मंगाते है।
UPI के फायदे क्या है? / What are the advantages of UPI
- आपको जिस किसी व्यक्ति को पैसे भेजने है उसके लिए सिर्फ उस व्यक्ति के पास अगर UPI ID है तो सिर्फ आप इस UPI ID की मदद से सीधे उस व्यक्ति को पैसे भेज सकते है।
- UPI में QR की मदद से भी आप वित्तीय लेन देन कर सकते है।
- इसकी मदद से आप अपने सभी तरह के रिचार्ज जैसे की मोबाइल, DTH, बिजली बिल, इत्यादि घर बैठे कर सकते है।
- आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसे आप किसी भी दिन, किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते है। चाहे आपको बैंक की छूटी ही क्यों न हो|
- ये पूरी तरह आसान, सुरक्षित और वित्तीय लेन देन में काफी तेज है।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

